कई लोगों को यह जानने में दिक्कत होती है कि उनकी त्वचा किस टाइप की है? ऑयली है? ड्राई है? या कॉन्बिनेशन स्किन है ? इसी वजह से वह अपने SKIN के टाइप का प्रोडक्ट सेलेक्ट नहीं कर पाते। तो आइए कुछ आसान तरीकों से हम जान लेते हैं। अपनी त्वचा की पहचान कैसे कर सकते हैं.
● ड्राई स्किन सुबह मुंह धोने पर टाइट फील होती है। Itchy होती है और उसका डल अपीयरेंस होता है।
● ऑयली स्किन शाइनी होती है। गालों वाले एरिया पर ऑयल फील होता है। ब्लैक हेड्स और मुंहासे अक्सर होते रहते हैं।
● नॉर्मल स्किन सामान्य तौर की होती है। नॉरमल स्किन वालों को कोई स्किन समस्या नहीं होती।
तो ऐसे जान सकते हैं आप अपनी त्वचा.!