कुल 46 मरीजों कोरोना संक्रमित मरीजों में 19 को मिली अस्पताल से छुट्टी, आज कोई भी मामला नहीं आया सामने
उत्तराखंड से आज फिर राहत भरी खबर आई l आज कोई भी नया मामला सामने नहीं आया l कुल 46 कोरोना संक्रमित मरीजों में 19 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है l जिनमें 12 मरीज जिनको छुट्टी मिली है देहरादून जिले से हैं l बता दें कि देहरादून में अब तक 24 कोरोना वायरस संक्रमित मामले सामने आए हैं l इसके बाद नैनीताल जिले जहा 9 कोरोना संक्रमित मामले अब तक सामने आ चुके हैं, से 2 लोगों को अब तक छुट्टी मिली है l हरिद्वार जिले में जहां 7 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं अब तक कोई भी ठीक नहीं हुआ है