Coronavirus Symptom: आपकी खांसी सामान्य सर्दी-जुकाम है या फिर कोरोना वायरस, ये लक्षण दिखें तो न करें इग्नोर,


सामान्य खांसी और कोरोना की वजह से होने वाली खांसी में अंतर
मौसम में जरा सा बदलाव या ज्यादा ठंडी चीजें खा लेने की वजह से या फिर अन्य कारणों से बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में खांसी की समस्या हो सकती है. खांसी की समस्या होने पर गले में खराश और दर्द भी होने लगता है. खांसने पर शरीर के वायु मार्ग से कई बार बलगम भी बाहर आता है. खांसी सूखी भी हो सकती है और बलगम वाली भी. आयुर्वेद की मानें तो जब शरीर में वात, पित्त और कफ इन तीनों दोषों का असंतुलन होता है तो व्यक्ति को खांसी होती है. किसी तरह के इंफेक्शन, सर्दी या फ्लू, प्रदूषण, धूल मिट्टी या अधिक धूम्रपान करने के कारण भी खांसी की समस्या हो सकती है.

वहीं कोरोना संक्रमण की बात करें तो सूखी खांसी कोरोना वायरस का सबसे सामान्य लक्षण है. एक रिपोर्ट की मानें तो कोरोना वायरस से संक्रमित 60 से 82 प्रतिशत मरीजों में शुरुआत में सूखी खांसी की समस्या देखने को मिलती है. सूखी खांसी का मतलब है खांसते वक्त बलगम का बाहर न आना. लिहाजा अगर आपको अचानक सूखी खांसी की समस्या महसूस हो रही है तो आप अपना कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं.

सामान्य सर्दी-खांसी या फ्लू की वजह से होने वाली खांसी की समस्या दवा लेने या कुछ घरेलू उपाय की मदद से कुछ दिनों में ठीक हो जाती है लेकिन अगर खांसी की समस्या लंबे समय तक लगातार बनी रहे तो यह भी कोरोना वायरस से संक्रमित होने की निशानी हो सकती है. अगर आपको हफ्ते भर से ज्यादा खांसी की समस्या रहे या फिर एक दिन में 3-4 बार ऐसा हो कि आप लगातार 1 घंटे तक खांसते रहें तो इसे भी इग्नोर न करें. कोरोना का टेस्ट करवाएं.

खांसी के साथ ही सांस लेने में तकलीफ कोरोना का लक्षण

अगर सामान्य खांसी की समस्या होगी तो मरीज को सांस फूलने या सांस लेने में तकलीफ की समस्या सामान्य तौर पर नहीं होती है. लेकिन अगर आपको खांसी और बुखार के साथ सांस लेने में भी तकलीफ महसूस हो रही है, आप हांफने लग रहे हैं तो यह भी कोरोना संक्रमण का एक मजबूत संकेत हो सकता है. कोरोना से सक्रंमित करीब 40 प्रतिशत मरीजों में सांस फूलने का लक्षण देखने को मिला है.

गले में खराश को भी इग्नोर न करें

एक व्यक्ति जिसे सामान्य गले की खराश है, उसे गले में दर्द या गले में खुजली होती है, जिससे उसे निगलने में तकलीफ होती है. साथ ही टॉन्सिल में भी सूजन हो जाती है. लेकिन अगर किसी व्यक्ति को सूखी खांसी के साथ बुखार, थकान और गले में खराश की भी समस्या हो तो यह कोरोना वायरस का संकेत हो सकता है.

(नोट: किसी भी उपाय को करने से पहले हमेशा किसी विशेषज्ञ या चिकित्सक से परामर्श करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here