कच्चे तेल में लगातार दूसरे दिन शानदार रिकवरी देखने को मिल रही है। WTI क्रूड 17 डॉलर के ऊपर कारोबार कर रहा है। वहीं MCX पर क्रूड के दाम 10 फीसदी से ज्यादा बढ़े हैं। अमेरिका में भंडार उम्मीद से कम बढ़ने और कई देशों में लॉकडाउन खुलने से कीमतों को सहारा मिला है। सोने की कीमतों में भी आज रिकवरी देखने को मिल रही है। ग्लोबल इकोनॉमी में मंदी से सोने को सहारा है। कोरोना वायरस के कारण सोने की निवेश मांग में खासा इजाफा हुआ है। वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के मुताबिक पहली तिमाही में निवेश मांग 80 फीसदी बढ़ी है।
सोने में मजबूती
दुनियाभर की इकोनॉमी में मंदी से सोनो को सपोर्ट मिल रहा है। Q1 में अमेरिका के GDP में 4.8 फीसदी गिरावट आई है। कई देशों में लॉकडाउन में ढील से इस पर दबाव बना है। कोरोना की दवा को लेकर उम्मीद बढ़ी है। कोरोना की दवा remdesivir के ट्रायल में अच्छे नतीजे आए हैं। US फेडरल रिजर्व ने दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
इकोनॉमी में रिकवरी तक फेड पॉलिसी नहीं बदलेगा।
सोने पर WGC की रिपोर्ट
WGC की रिपोर्ट में कहा गया है कि Q1 में सोने की निवेश मांग में भारी बढ़ोतरी होगी। कोरोना के कारण सोने की निवेश मांग बढ़ी है। Q1 में सोने की कुल निवेश मांग 80 फीसदी बढ़ी है। Q1 में सोने की कुल निवेश मांग 539.6 टन रही है। Q1 में गोल्ड EFT में 298 टन का इंफ्लो हुआ। Q1 में गोल्ड की कुल मांग 1 फीसदी बढ़कर 1083 टन रही। Q1 में गोल्ड सप्लाई 4 फीसदी गिरकर 1066 टन रही। Q1 में सेंट्रल बैंकों ने 145 टन सोना खरीदा। Q1 में गोल्ड ज्वेलरी की डिमांड 39 फीसदी घटी है।
भारत में सोने की मांग
भारत में सोने की मांग पर नजर डालें तो पहली तिमाही में भारत में सोने की मांग 41 फीसदी गिरी है। पहली तिमाही में गोल्ड रिसाइक्लिंग 16 फीसदी बढ़ी है।
लगातार दूसरे दिन क्रूड में जोरदार तेजी
क्रूड में लगातार दूसरे दिन जोरदार तेजी देखने को मिल रही है। WTI क्रूड 17 डॉलर के ऊपर नजर आ रहा है। ब्रेंट 24 डॉलर के पास दिख रहा है। अमेरिका में क्रूड की इंवेंट्री उम्मीद से कम बढ़ी है। अमेरिका के क्रूड उत्पादन में गिरावट देखने को मिली है। US का उत्पादन 1 लाख बैरल घटकर 12.1 mln bpd रहा है। कई देशों में लॉकडाउन में ढील से क्रूड को सहारा मिला है। कोरोना की दवा को लेकर उम्मीद बढ़ने से भी सहारा है। Cushing में क्रूड के स्टोरेज करीब 80 फीसदी भर गए हैं। उधर रूस ने क्रूड उत्पादन में 19 फीसदी कटौती की है।
बेस मेटल्स
उधर बेस मेटल्स छोटे दायरे में नजर आ रहे हैं। चीन में हालात सामान्य होने से बेस मेटल्स को सहारा मिल रहा है।
एग्री कमोडिटीज
एग्री कमोडिटीज की बात करें तो चना, कैस्टर सीड में आज गिरावट देखने को मिल रही है। लेकिन कॉटन की कीमतों में आज रिकवरी देखने को मिल रही है। इसके अलावा सोया तेल, सोयाबीन और ग्वार में भी मजबूती है।