अपने स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाना चाहते हैं ताे विटामिन E ऑयल का इस्तेमाल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। विटामिन E एक आसान तरीका है अपने चेहरे को सुरक्षित रखने का। तो हम यह जान लेते हैं विटामिन ई हमारे चेहरे के लिए कैसे फायदेमंद साबित हो सकता है?
रोज तीन से चार बूंदे विटामिन ई ऑयल की अपने चेहरे पर सोने से पहले लगाएं। इससे आपकी स्किन पर ग्लो आएगा और चेहरा डल नहीं पड़ेगा। विटामिन ई ऑयल आप स्क्रब के तौर पर भी यूज कर सकते हैं। हफ्ते में तीन बार विटामिन ई के दो कैप्सूल में कॉफी पाउडर मिलाकर चेहरे को स्क्रब करें. इससे फेस की क्लींजिंग हो जाएगी और चेहरा Dry नहीं पड़ेगा। अगर आपकी स्किन ऑइली है तो आप चेहरे को अच्छी तरह साफ करने के बाद विटमिन ई ऑइल इस्तेमाल करते हैं।