दिल्ली: एनडीएमसी क्षेत्र में थूकने वाले हो जाएं सावधान

कोरोनावायरस महामारी के चलते और उसकी रोकथाम के लिए नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने अपने क्षेत्र में थूकने पर ₹1000 का जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है। इस नए नियम को एनडीएमसी ने बृहस्पतिवार से अभियान चलाकर शुरू कर दिया है।

एनडीएमसी ने इस अभियान में 10 सिविक वार्डन शामिल किए हैं और यह सिविक वार्डन जुर्माने के साथ-साथ लोगों को गंदगी नहीं फैलाने के लिए भी जागरूक करेंगे और उन्हें विशेष वर्दी के साथ जुर्माना वसूलने के लिए पीओएस मशीन भी उपलब्ध कराई जाएगी।
अगर आपके पास नगद राशि नहीं भी होगी, तो ऐसी स्थिति में नियम तोड़ने वाले को क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के द्वारा इस जुर्माने का भुगतान करना होगा।

अपने पहले चरण में यह अभियान कनॉट प्लेस, खान मार्केट, गोल मार्केट, सरोजनी नगर मार्केट, बंगाली मार्केट, जनपथ और अन्य प्रमुख मार्केट में चलेगा. दूसरे चरण में पार्कों, बड़े उद्यानों और सार्वजनिक स्थलों पर नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here