आगरा मंडल के प्रवासी सोमवार मध्यरात्रि करीब दो बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन से टूंडला स्टेशन पर उतर गए थे। दिल्ली से प्रयाग जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन से उतरे करीब 50 महिला, पुरुष व बच्चों को टूंडला राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) पर गाली गलौज कर लाठियों से पीटने का आरोप है।
श्रमिकों में एयरपोर्ट व होटलों में काम करने वाले लड़के व लड़कियों के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र भी शामिल हैं। जीआरपी उन्हें जबरन प्रयाग भेजना चाहती थी और वहां से वापस आने की बात कर रही थी। आरोप हैं कि जब श्रमिक नहीं माने तो इंस्पेक्टर सहित सभी पुलिसकर्मियों ने उन्हें लाठियों से पीटा।
जीआरपी की पिटाई के बावजूद श्रमिक ट्रेन में सवार नहीं हुए। मंगलवार सुबह जीआरपी ने सभी को क्वारंटीन सेंटर ठाकुर बीरी सिंह कॉलेज में भर्ती कराया है। यहां सभी ने चोटों के निशान दिखाए। फिलहाल इस मामले में किसी भी अधिकारी का बयान नहीं आया है।