जीवनसाथी बनाने के नाम पर कैसे ठगे एक युवक ने युवतियों से लाखों रुपए

आज के टाइम में इंटरनेट ने हमारे जीवन में बहुत बड़ा स्थान ले लिया है और इसी के साथ इंटरनेट पर स्थित जानकारी उपलब्ध होने के कारण लोग बाग आसानी से धोखाधड़ी का शिकार होने लग गए।

ताजा मामला एक मैट्रिमोनियल साइट से जुड़ा है जिस पर उपलब्ध युवतियों के नंबर की मदद से एक युवक ने कई युवतियों से की लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक पंजाब के होशियारपुर की रहने वाली एक युवती(25) ने साइबर सेल में ऐसी ठगी की शिकायत की थी और इस मामले के दर्द होने पर एसआई ब्रह्म प्रकाश एसआई विजेंद्र यादव एसआई हरजीत वह हवलदार नीरज पांडे की एक टीम बनी और इस पर जांच शुरू हुई। युवती द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी की सहायता से साइबर सेल की इस टीम ने खानपुर देवली के रहने वाले दीपक उर्फ सैंडी (26) को इस धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।

दरअसल दीपक ने जीवनसाथी डॉट कॉम नाम की एक मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया हुआ था जिसमें उसने अपने प्रोफेशन के बारे में खुद को इंटीरियर डिजाइनर बताया था जो कि लंदन में रहता है और फिर वह इस वेबसाइट पर उपलब्ध युवतियों के मोबाइल नंबर पर उनसे बात करता था और उन लोगों को अपने जाल में फंसाने के लिए वह महिला की आवाज में युवती के घरवालों से अपनी मां, भाभी और बहन बन कर बात करता था,जिससे कि परिवार वालों को भी शक नहीं होता था।

दीपक ने रोहित पवार के नाम पर अपनी इस मैट्रिमोनियल साइट पर प्रोफाइल बना रखी थी और जिस युवती ने इसकी शिकायत साइबर सेल से की थी, उससे बात करने लगा था। जिसमें खुद को उत्तराखंड का रहने वाला बताया और कहा कि लंदन में उसका इंटीरियर डिजाइनिंग का व्यवसाय और फिर वह युवती से बात करने लगा. इतना ही नहीं दीपक ने उस युवती से अपनी भाभी से बात कराने के नाम पर खुद आवाज बदलकर उसके परिजनों से बात तक की और फोन पर ही दोनों की शादी की बात पक्की हो गई जिसके बाद दीपक ने कहा वह शादी करने के लिए लंदन से भारत आ रहा है और वह युवती से बात करता रहा।

इसके बाद दीपक में उस युवती को फोन किया और कहा कि एयरपोर्ट पर उसके सामान आदि के क्लेरेंस के लिए ₹41000 की जरूरत है और वह कैश लेकर नहीं आया है और यहां पर अधिकारी उससे कैश मांग रहे हैं, दीपक का भरोसा होने के कारण उस युवती ने उसके खाते में ₹41000 जमा करा दिए, वह इतने पर ही नहीं रुका और उसके बाद उसने कस्टम अधिकारी बनकर उस युवती को फोन किया और कहा कि उसके पास ज्वेलरी है और उसे ₹130000 जमा कराने होंगे, युवती ने वह रकम भी जमा करा दी।

उसने कस्टम ऑफिसर बन कर युवती को फोन करके कहा कि उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस लगेगा और उसे पूरी रात एयरपोर्ट पर ही रहना होगा और कुछ पैसे की डिमांड फिर से होने पर उस युवती को शक हुआ और अगले दिन पंजाब से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच गई।

उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई, जब उसे यहां पर कोई नहीं मिला.  शिकायत के बाद जांच में जुटी साइबर सेल की टीम ने आरोपी को धर दबोचा. उसने टीम को बताया कि वह अब तक तीन युक्तियों से 21 लाख रुपए से ज्यादा ठग चुका है. इसमें एक युवती से 18 लाख व एक अन्य युवती से ₹60000 वह ठग चुका है।

साइबर सेल के अधिकारियों के मुताबिक उनके पास काफी पीड़ित लड़की आ रही है, और आरोपी ने अपने प्रोफाइल पर सुंदर युवक की फोटो लगा रखी थी और वह युवतियों से व्हाट्सएप पर बात करता था और पुलिस की मानें तो वह काफी दिनों से यह ठगी कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here