ग्लेनमार्क कम्पनी द्धारा कारोना वायरस के इलाज दवाई बनाये जाने का दवा किया है। कम्पनी ने कहा जिन लोगो मे कम लक्षण वाले मरीजो का इलाज के लिये फैबीफ्लु से एंटीवायरल दवा फेविपिराविर लांचकी है।
कम्पनी के चैयरमेन एवं प्रंबधक निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा, यह मंजूरी ऐसे समय मिली है जब भारत में कारोना के मामले पहले की तुलना मे तेजी बढ़ रहे है । उन्होंने आशा की है फैबीफ्लु जैसे प्रभावी इलाज की उपलब्धता इस समय किभी मदद मिलेगी।
उन्होंने साथ ही यह भी कहा क्लिनिकल परीक्षणो में फैबीफ्लु ने कारोना वायरस के हल्के संक्रमण मरीजो पर किभी अच्छे नतीजे दिखाई है । यह एक खाने की दवा है जो एक बहुत ही सुविधा जनक विकल्प है ।
यह दवा चिकित्सक की सलाह पर मात्र 103 प्रति टैबलेट दाम पर मिलेगी । पहले दिन से ही 1800 mg की खुराक लगातार14 दिन तक दो बार लेनी होगी।
सोमवार को ग्लेनमार्क के शेयर अच्छी तेजी देखी जा सकती है ।
राधेश्याम चौहान
शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक