संस्कार भारती डोईवाला , देहरादून द्वारा 5 अगस्त को अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर के शिलान्यास के उपलक्ष में मुख्य अतिथि मा. प्रेमचंद अग्रवाल,अध्यक्ष विधानसभा उत्तराखंड द्वारा रामजन्म
भूमि आंदोलन में जो कारसेवक जेल में गए थे उनको सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा- श्रीराम
मंदिर का निर्माण ये करोड़ों – करोड़ों राम भक्तों की आस्था और विश्वास का प्रतीक है। यहीं से भक्ति और संस्कारों की सरिता का प्रवाह होगा।
संगठन मंत्री श्री रोशन लाल अग्रवाल ने जेल यात्रा के संस्मरण सुनाते हुए कहा – आज हम इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने हैं ये हमारे जीवन का बहुत बड़ा पुण्य है।
राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार मा. करन बोहरा ने कहा–मोदी जी ने जो कहा वो करके दिखाया है। आज लग रहा है अच्छे दिन आ गए हैं ।
इस अवसर पर श्री ताराचंद अग्रवाल, ईश्वरचंद अग्रवाल सम्पूर्णानन्द जी मदन आनन्द, कैलाश मित्तल, आनन्द गुप्ता , करणबोहरा, विनय जिंदल , शोभित अग्रवाल, ओम प्रकाश कम्बोज, रामेश्वर दयाल गुप्ता,रामनिवास , रोशन लाल अग्रवाल सभी जेल गए कारसेवकों को प्रशस्ति पत्र,पटका,माला देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद अश्वनी गुप्ता ने किया । कार्यक्रम के बाद दीप प्रज्ज्वलित कर जोरदार पटाखे बजाकर,
नारे लगाकर उत्साह का इजहार किया।महेंद्र अग्रवाल जी ,महेश गुप्ता, तरुनकान्त जी बाबी शर्मा , हरिओम जी ने प्रसाद में हलवे का वितरण किया।