शेयर बाजार का मिजाज

Market live: Nifty 9400 के पार, Sensex 250 अंक ऊपर, Axis bank 6% नीचे

10:00 AM
Thermax भारत में अपने तीन प्लांट रि-स्टार्ट करने जा रहा है। Bombay Burmah NCD के जरिए 100 करोड़ रुपए जुटाएगा।
09:40 AM
GLENMARK PHARMA के Dapagliflozin & Saxagliptin Tablets को US FDA से  मंजूरी मिल गई है।
09:24AM
इन संकेतों के बीच सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी देखने को मिल रही है। सेंसेक्स में करीब 205 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है।  दिग्गज शेयरों के साथ ही मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.65 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।  स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.60  फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। तेल-गैस शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.58 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स करीब 150 अंक यानि 0.45 फीसदी की तेजी के साथ 32,260 के आसपास कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 56 अंक यानि 0.60 फीसदी की तेजी के साथ 9,435 के आसपास कारोबार कर रहा है।

Covid-19 impact: मूडीज ने 2020 के लिए GDP अनुमान घटाकर 0.2 फीसदी किया

रेटिंग एजेंसी मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस (Moodys Investors Service) ने मंगलवार को साल 2020 के लिए भारत की GDP अनुमान को घटाकर 0.2 फीसदी कर दिया है। बता दें कि इससे पहले मूडीज ने मार्च महीने में इसके 2.5 फीसदी रहने की उम्मीद जताई थी। मूडीज को उम्मीद है कि 2021 में भारत की ग्रोथ रेट 6.2 फीसदी रह सकती है।
मूडीज ने 2020 के दौरान G20 देशों की ग्रोथ रेट के अनुमानों में 5.8 फीसदी की कमी की है। मूडीज की तरफ से कहा गया है कि कोरोना वायरस महामारी संकट के कारण दुनियाभर की अर्थव्यवस्था के बंद होने की आर्थिक लागत तेजी से बढ़ रही है।
इस रिपोर्ट में अनुमान जताया गया है कि G20 देशों की ग्रोथ रेट में सामूहिक रूप से 5.8 फीसदी की कमी होगी। यहां तक कि सुधार के बाद भी अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्थाओं की वृद्धि दर कोरोना वायरस महामारी से पहले वाले स्तर के मुकाबले कम रहने का अनुमान है।
मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि साल 2020 में चीन की ग्रोथ रेट एक फीसदी रह सकती है।
मूडीन का कहना है कि भारत में पहले 21 दिन का लॉकडाउन घोषित किया गया था, बाद में इसे बढ़ाकर 40 दिन का कर दिया गया। लेकिन अप्रैल के आखिरी में रूरल एरिया में खेती के काम काज निपटाने के लिए ढील दी गई। भारत ने लॉकडाउन खोलने के चरणबद्ध तरीके से योजना बनाई है।

शोभित अग्रवाल
शेयर बाजार विश्लेषक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here