आज ब्लूमिंग बड्स स्कूल गढ़ी कैंट में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर शिक्षाविद पू. प्रधनाचार्य रोशन लाल अग्रवाल संगठन मंत्री ने ध्वजारोहण किया ।

अपने उद्बोधन में कहा-15 अगस्त हमारा राष्ट्रीय पर्व है। इस पर्व को हम सभ देश वासी बिना किसी जाति, धर्म, सम्प्रदाय के भेदभाव से ऊपर उठकर इस पर्व को अपने पर्वों की तरह मनाते हैं , यही हमारी विभिन्नता में एकता है।
आज का भारत हमारा नया आत्मनिर्भर शक्तिशाली मजबूत भारत है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधनाचार्य श्री बसन्त जी उपाध्याय ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए आये हुए अतिथियों को स्वन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इस पुनीत अवसर पर संस्कार भारती की संरक्षक श्रीमती सविता अग्रवाल, दीपमाला, सीमा, कमलेन्दु आकृति, प्रिया, किरण अर्चना, सावित्री जी आदि की गरिमामयी उपस्तिथि रही।




