लॉक डाउन 4.0 को शुरू हुए चार दिन हो गए है और अब राज्यों ने लॉक डाउन के चौथे चरण में अपने-अपने यहाँ नियमों मे ढील दी, जिस से दिल्ली मे लगभग दो महीने बाद सार्वजनिक पार्कों और गार्डन को जनता के लिए फिर से खोल दिया गया. जिसमे लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन और नेहरू पार्क भी शामिल हैं।
बृहस्पतिवार को लोग मॉर्निंग वाक और व्यायाम करते हुए दिखाई दिए. दो महीने बाद घरों से बाहर निकले लोगो में ख़ुशी दिखाई दी और कोरोना वायरस को ले कर पूरी तरह से लोग सचेत दिखाई दिए, हर किसी ने अपने मुंह को मास्क से ढका हुआ था.
लॉक डाउन 4.0 में मिली छूट में पार्को का खुलने और बंद होने का समय इस प्रकार है, सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम को 3:30 बजे से 6:30 बजे तक यह गार्डन खुले रहेंगे।
अधिकतर पार्को में लोग सुबह पार्क खुलने के वक़्त ही पहुँच गए थे, प्रशासन ने सभी पार्को मे मास्क पहन के आना अनिवार्य किया हुआ है, और लोग इस का पालन करते दिखाई दिए.