. शिक्षक सच्चा राष्ट्र निर्माता है
देहरादून -भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून व संस्कार भारती देहरादून गढ़ी डाकरा इकाई के तत्वधान में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन समारोह का आयोजन किया।
इस अवसर पर मेयर मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा जी, विशेष अतिथि के रूप में प्रांत संरक्षक इं०गोपाल कृष्ण मित्तल, प्रांत अध्यक्ष श्री चंद्रगुप्त विक्रम, HDFC Are Head श्री रमन पांडेय,श्री सिद्धार्थ जैन, जितेन्द्र कांबोज, डॉ मुकेश गोयल, श्रीमती विजय लक्ष्मी अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शाखा के संरक्षक रोशन लाल अग्रवाल ने ने कहा *शिक्षक समर्पित भाव से नोकरी के भाव से नहीं अपितु राष्ट्र निर्माण के पवित्र मिशन को लेकर राष्ट्र निर्माण में महत्व पूर्ण कार्य को करता है।
शिक्षक सम्मान समारोह में डीएवी महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य प्रो ० दिनेश कुमार सक्सेना, CNI Boys के प्रवक्ता श्री अशोक शर्मा, केन्द्रीय विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती विजय लक्ष्मी अग्रवाल तथा श्री पीयूष निगम, ब्लूमिग वर्ड्स स्कूल के प्राचार्य श्री बसंत उपाध्याय, एवम
आदर्श विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अमित शर्मा, राजकीय इंटर कालेज, शामली के प्रधानाचार्य श्री हेमलाल गर्ग, साहित्यकार, हास्य कवि पूर्व प्रधानाचार्य श्री रोशनलाल अग्रवाल, श्री तरुणकांत त्यागी जी, श्री महेन्द्र अग्रवाल, व कोरोना योद्धाश्री विष्णु गुप्ता,श्री तनवीर सिंह, श्री उमेश महावर, एवं डॉ अश्वनि कांबोज शिक्षकों को सम्मान पत्र, तुलसी माला, और पटका प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर श्री पीयूष निगम तथा मनीषा आले द्वारा राष्ट्र भक्ति के गीत प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि श्री सुनील उनियाल गामा ने कोरोना महामारी के दौरान समुचित दूरी और फेस मास्क, सैनीटाईज की व्यवस्था की सराहना कर* आयोजकों को बधाई दी। सभी अतिथि द्वारा भी संपूर्ण आयोजन को सफल और अविस्मरणीय बताया। समारोह का संचालन संयुक्त रूप से शाखा संरक्षक रोशनलाल अग्रवाल व योगेश अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य श्री विजेंद्र बंसल,शोभित अग्रवाल, हिमांशु नेगी,मेनपाल सिहं,सत्येंद्र यादव,राजेश पंत, रमेशचन्द्र घिल्डियाल, सविता अग्रवाल, किरण देवी, मीनाक्षी गुप्ता,निकिता जैन, निधि खंडूरी,पूनम देवी व डा. निर्मला भारद्वाज आदि की गरिमामयी उपस्तिथि रही।अंत मे उपाध्यक्ष डॉ. तारा चन्द गुप्ता सभी का आभार व्यक्त किया।