भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा द्वारा धर्मपुर विधानसभा में रक्तदान शिविर आयोजित हुआ

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्य्क्ष मा०मदन कौशिक व अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष इंतज़ार हुसैन के निर्देश पर सेवा ही संगठन पार्ट 2 प्रदेश भर में रक्तदान मुहिम शुरू की हुई हैं जिसमे प्रदेश की सभी विधानसभाओं में रक्तदान शिविर लगा कर रक्त एकत्रित किया जा रहा हैं ,

आज भा०ज०पा अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर देहरादून धरमपुर विधानसभा द्वारा मेहुवाला मदरसा नया नगर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 111 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ एवम भारी संख्या में युवाओं व महिलाओं ने भी आगे बढ़कर पूरे समाज को जागरूक करते हुए रक्तदान किया अभी तक अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर देहरादून मे सभी विधानसभाओं में रक्तदान शिविर लगाकर रक्त एकत्रित कर रहा जिससे रक्त बैंक में रक्त की कमी को कम किया जा सके इस कार्यक्रम में मा० पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ,श्री अजेय जी महामंत्री (संगठन), लोकप्रिय विधायक धरमपुर विधानसभा मा०विनोद चमोली ,प्रदेश उपाद्यक्ष एवम मोर्चा प्रभारी श्री अनिल गोयल , महानगर अध्य्क्ष सीता राम भट्ट, मंडी समिति राजेश शर्मा ,महामंत्री रतन सिंह चौहान, सतेंद्र नेगी,लछु गुप्ता ,मंडल अध्य्क्ष पूनम ममगई, विजय भट,धर्मपाल रावत,संदीप मुखर्जी,धर्मपुर विधानसभा पूर्व राज्यमंत्री शादाब शम्स,उपस्थित रहे शिविर में *111* यूनिट रक्त सोशल डिस्टेंस व मास्क के साथ एकत्रित किया ।


रक्तदान शिविर का सफल आयोजन माननीय प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा इंतजार हुसैन व प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख व जिला प्रभारी अनीस गौड़ की उपस्थिति में रक्तदान शिविर प्रभारी महानगर विधानसभा अंकुर जैन, कार्यक्रम संयोजक आसिफ शेख, सह संयोजक नजाकत राव, इसरार कुरैशी,,
अल्प०मो०से महानगर अध्यक्ष जावेद आलम,प्रदेश उपाद्यक्ष मास्टर शकील, गढ़वाल संयोजक रहीस खान, भाजपा वरिष्ठ नेता शौकीन अंसारी, रमजान अली,अकबर कुरैशी,वाहिद राव ,शमीना सिद्दीक़ी,पार्षद आफताब आलम, हाजी सलीम अहमद(प्रदेश मंत्री) ,महामंत्री फ़राज़ खान,जुल्फिकार, सुलेमान ,अज़ीम अहमद,सलीम अंसारी, सलीम अहमद, राव मुस्तकीम ,नावेद अहमद,मसूद,हाजी साजिद अली अकरम अली,मंसूर खान,नदीम अकबर ,सलीम,मो०फैजान, नूर मोहम्मद,,शहनाज परवीन,सोनू ,फैजान कुरेशी,सोशल मीडिया नावेद, इमरान राणा,आशी खान एवम तमाम मेहुवाला क्षेत्र के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश, जिला ,मंडल के ज्येष्ट श्रेस्ट कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ब्लड बैंक श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल की टीम व मेहुवाला मदरसा नया नगर का भी बहुत बहुत आभार ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here