पौड़ी गढ़वाल जिले के रिठाखाल क्षेत्र में देर रात एक बड़ा सड़क हादसा हुआ जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार 11 अप्रैल को देर रात एक कार रीठा खाल जनपद पौड़ी के करीब अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, सूचना पाकर सतपुली पुलिस और SDRF सब इंस्पेक्टर मनोज सिंह की टीम मौके के लिए रवाना हुई, जानकारी मिली कि कार अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी थी स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और पुलिस के साथ रेस्क्यू कर शवों को बाहर निकाला पुलिस टीमों को रेस्क्यू करने में सुबह के 6:30 बज गए थे। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार लोग स्थानीय निवासी थे फिलहाल यह जानकारी नहीं मिल पाई है की मृतक कार से कहां जा रहे थे? पुलिस जांच में जुटी है।