कोरोना के कहर और लॉक डाउन के बीच टिहरी के घनसाली क्षेत्र में अचानक मौसम का मिजाज बदला lऔर जमकर बारिश व ओलावृष्टि हुईl जिसकी वजह से किसानों की चिंता बढ़ गई लोगों में भी दहशत का माहौल है l घनसाली के केमर क्षेत्र में भारी वर्षा व ओलावृष्टि के कारण लोगों की फसलों को भारी नुकसान हुआ l स्थानीय लोगों का कहना है, कि आज से पहले उन्होंने इतनी भयंकर ओलावृष्टि नहीं देखी थी l जानकारी के अनुसार केमर पट्टी के चमियाला क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है l साथ ही बेलेश्वर कैमरा चमोली गांव कोट्ठगा गन घर बहेड़ी भंडारी आदि गांव में बहुत भारी नुकसान हुआ lकिसानों की फसलें खराब हो गई l जानकारी के अनुसार इन गांव में पक्की गेहूं की फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है कच्ची फसलों को हल्का नुकसान हुआ l