विश्वास खत्म हो जाने पर इंसान कैसे कैसे खेल रच सकता है इस का ताज़ा उदहारण देखने को मिला दिल्ली के रमजानपुर गांव में.
मिली जानकारी की अनुसार एक पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था, और इसी शक के कारण उस ने ऐसा खेल रचा की सुन कर आप भी दंग रह जायेंगे.
उस पति ने अपनी पत्नी के कथित प्रेमी को मौत की नींद सुलाने के लिए अपने जानने वाली दो महिलाओं से संपर्क किया, जो इस खेल की मुख्य भूमिका में थी.
आइये आप को बताते है इस क्राइम स्टोरी के बारे में, जिसमे हुए पति -पत्नी के रिश्ते तार तार…..
एक पति को शक था कि उस की पत्नी का एक होमगार्ड के साथ अफेयर है और फिर उस ने दो महिलाओं के साथ मिल कर उस होमगार्ड को मारने की योजना बनाई, जिस के लिए दोनों महिला स्वास्थ्यकर्मी बन कर उस होमगार्ड के घर गई और दवाई खिलाने की बात कह कर होमगार्ड के परिवार को जहरीला प्रदार्थ खिला कर वहां से भाग गई.
इसके कुछ समय बाद होमगार्ड के परिवार को बेचैनी होने लगी, फिर पुरे परिवार को अस्पताल मे भर्ती कराया गया, हालाँकि होमगार्ड और उस का पूरा परिवार अभी सुरक्षित है.
शिकायत पर अलीपुर पुलिस ने तुरंत कार्येवाही करते हुए सीसीटीवी की मदद से केस को सुलझा लिया और मुख्य आरोपी और दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों महिलाएं समयपुर गांव की रहने वाली है. आरोपी ने इन्हें दस हज़ार रुपये दिए थे घटना को अंजाम देने के लिए.