लॉकडाउन खुलने के साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से सड़क दुर्घटनाओं की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है। इसी तरह की दिल दहला देने वाली खबर उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सामने आई है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में मां और बेटे समेत एक अन्य महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में 2 बच्चों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिस ट्रक चालक द्वारा इस हादसे को अंजाम दिया गया, वो मौका देख कर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के मंगलौर की रहने वाली एक महिला (पूनम) अपने पति, 3 बच्चों और एक अन्य महिला के साथ रूड़की की तरफ आ रही थी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से उनके वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में पूनम उसके बेटे सागर और मीनाक्षी नाम की एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा पूनम के पति और दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया और लोगों ने तुरंत ही पुलिस को इस बात की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर तुरंत ही सिविल अस्पताल भिजवाया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार है l