अनुकरणीय : देहरादून में सच्ची जन सेवा की बड़ी मिसाल बना आयुर्वेद चिकित्सकों द्वारा नि:शुल्क मास्क वितरण

देहरादून : कोविड-19 संक्रमण​ से उत्पन्न संकट के खिलाफ शासन-प्रशासन सहित तमाम लोग जंग लड़ रहे हैं, प्रतिदिन जरूरतमंदों की सेवा के लिए आगे आ रहे हैं, क्षेत्र में कहीं न कहीं प्रत्येक दिन अनाज वह भोजन की व्यवस्था की जा रही है । वहीं पुलिस प्रशासन द्वारा भी गरीब, असहाय वो दैनिक मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था सुचारू रूप से की जा रही है।

इसी प्रकार एक पखवाड़े से मैसर्स अर्शिता एपरैल्स की फाउंडर *अनामिका चौहान*, एवं मैसर्स नन्दी हिल एसोसिएट्स (एनएचए) के​ फाउंडर *श्री रोहित बालियान* के सहयोग से *डॉ० डी० सी० पसबोला* एवं *डॉ० अजय चमोला* द्वारा , देहरादून जिले के कई क्वरंनटाइन सेंटर्स, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालयों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी कार्यालय, देहरादून हेतु कपड़े के बने फेस मास्क (Washable & Reusable) का निशुल्क(Free) वितरण किया गया।

जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी, देहरादून *डॉ० एस० पी० बडोनी* द्वारा डॉ० डी० सी० पसबोला एवं डॉ० अजय चमोला की इस निस्वार्थ सेवा को नि:सन्देह सराहनीय बताया गया है। अन्य चिकित्सकों एवं कर्मचारियों द्वारा भी इस प्रयास की प्रशंसा की गयी।

इसके अलावा जनसामान्य को भी यथासंभव नि:शुल्क मास्क उपलब्ध करवाये गये। इसके अलावा देहरादून नगर क्षेत्र के अलावा आस-पास के ग्रामीण इलाकों से भी लगातार नि: शुल्क मास्क हेतु फोन आ रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति किसी कारण से आ पाने में असमर्थ है तो उसके निवास पर जाकर मास्क पहुंचा दिया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here